Gurugram News : दिल्ली से सटे गुरुग्राम में प्रदूषण कम करने के उद्देश्य से प्रशासन ने अहम निर्णय लिया है। गुरुग्राम में 31 दिसंबर से डीजल ऑटो के संचालन पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। नए साल से सिर्फ सीएनजी और इलेक्ट्रिक ऑटो ही चलने की अनुमति होगी। फिलहाल जिले में 1015 डीजल ऑटो चल रहे हैं। जिला उपायुक्त अजय कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन डीजल ऑटो को जब्त कर लिया जाए, ताकि उनका संचालन रोका जा सके। यह कदम गुरुग्राम की वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए उठाया जा रहा है, ताकि शहर में प्रदूषण पर काबू पाया जा सके।
अब तक किए 80 से अधिक डीजल ऑटो जब्त
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के आदेशों के तहत गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जैसे जिलों में 31 दिसंबर तक डीजल ऑटो हटाने की योजना बनाई गई थी। गुरुग्राम जिले में इस आदेश के बाद अब तक 80 से अधिक डीजल ऑटो जब्त किए जा चुके हैं। क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार जिले में कुल 38,400 ऑटो हैं, जिनमें 1015 डीजल ऑटो शामिल हैं। अब डीजल ऑटो पर कार्रवाई करते हुए इन्हें सड़कों से हटा दिया जाएगा।
जनवरी 2023 से बंद है डीजल ऑटो का पंजीकरण
डीजल ऑटो के खिलाफ कार्रवाई के तहत 1 जनवरी 2023 से जिले में डीजल ऑटो का पंजीकरण भी बंद कर दिया गया था। यह कदम एनजीटी के निर्देशों के पालन में उठाया गया है। अब तक गुरुग्राम में डीजल ऑटो के पंजीकरण पर रोक लग चुकी है और इन ऑटो के संचालन को भी धीरे-धीरे समाप्त किया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि यह निर्णय जिले की यातायात व्यवस्था और प्रदूषण को नियंत्रण में लाने के लिए लिया गया है, ताकि शहर की छवि को बेहतर किया जा सके।