Gurugram : ह्यूमन पब पर सुतली बम से हमला, स्कूटी जलकर हुई राख, जानिए क्या है मामला...

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



Gurugram News : गुरुग्राम के सेक्टर 29 मार्केट स्थित ह्यूमन पब पर मंगलवार सुबह लगभग 5 बजे सुतली बम से हमला किया गया। इस दौरान एक के बाद एक दो बम फेंके गए। जिससे पब के बाहर आग लग गई। आग की चपेट में वहां खड़ी एक स्कूटी आ गई, जो जलकर राख हो गई। घटना के तुरंत बाद गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच और स्वैट टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने मामले की गंभीरता को समझते हुए कार्रवाई की और बम फेंकने वाले आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी की पहचान सचिन निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश के के रूप में हुई है।

पहले दी थी टॉय बॉक्स पब पर बम फेंकने की धमकी 
प्राथमिक जांच में यह सामने आया कि आरोपी सचिन घटना के समय नशे में था। उसने दो बम फेंके थे, जबकि दो बम और फेंकने वाला था। इसी दौरान पुलिस टीम ने उसे मौके से दबोच लिया। पुलिस ने बम निरोधक टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया और आरोपी के कब्जे से बरामद बम को निष्क्रिय कर दिया। इस दौरान केवल एक स्कूटी को नुकसान हुआ, जबकि कोई जान-माल की हानि नहीं हुई। आरोपियों ने पहले टॉय बॉक्स पब पर बम फेंकने की धमकी दी थी, लेकिन आरोपी ने ह्यूमन पब को निशाना बनाया।

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार, कुछ समय पहले हिसार में गिरफ्तार किए दो आरोपियों ने गुरुग्राम के पब संचालक को धमकी दी थी और पैसे की मांग की थी। इस मामले में गुरुग्राम की सेक्टर 39 थाना पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो जिंदा बम और एक हथियार बरामद किया है। पुलिस की तेजी से की गई कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, बम पब के भीतर जाने के बजाय नीचे गिरकर फट गए। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

अन्य खबरें