Gurugram News : हरियाणा के पानीपत में आज यानि 9 दिसंबर को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए गुरुग्राम डिपो से 105 रोडवेज बसों को रवाना किया जाएगा। इन बसों का उद्देश्य प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में महिलाओं को लाने और ले जाने की जिम्मेदारी निभाना है। हालांकि इन बसों के चलते रविवार और सोमवार को गुरुग्राम के विभिन्न रूटों पर यात्रियों को बसों की कमी का सामना करना पड़ेगा। अधिकारियों ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के समाधान के लिए व्यवस्था करने की बात की है।
गुरुग्राम डिपो से 105 रोडवेज बस रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 दिसंबर के पानीपत कार्यक्रम के लिए गुरुग्राम डिपो से 105 रोडवेज बसों को रवाना किया जाएगा। जिनमें से 60 बसें पानीपत और 30 बसें करनाल के लिए भेजी जाएंगी। इसके साथ ही 15 बसें सोमवार सुबह पानीपत रवाना की जाएंगी। ये सभी बसें महिलाओं को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी। इस दौरान रविवार और सोमवार को लंबे रूटों पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसके चलते अन्य परिवहन साधनों का सहारा लेना पड़ सकता है। रोडवेज विभाग ने रूटों पर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अवकाश निरस्त कर दिया है।
इन रूटों पर नहीं आज नहीं चलेंगी बसें
रोडवेज अधिकारियों ने पानीपत और करनाल भेजी जा रही 105 बसों के मद्देनजर यात्रियों की असुविधा से बचने के लिए उचित व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है। सोमवार को गुरुग्राम से कुछ प्रमुख रूटों पर बसें नहीं चलेंगी। उत्तराखंड के हरिद्वार, ऋषिकेश, टनकपुर, हल्द्वानी, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, लखनऊ, मुरादाबाद, आगरा, मथुरा, राजस्थान के जयपुर, खाटूश्याम, बालाजी के अलावा हरियाणा के फरीदाबाद, रोहतक, झज्जर, हिसार, सिरसा, जींद, फतेहाबाद, चंडीगढ़, पंचकूला, यमुनानगर सहित अन्य लोकल रूटों पर रोडवेज बसें नहीं मिलने से यात्रियों को परेशानी होगी ऐसे में यात्रियों को अन्य परिवहन विकल्पों का सहारा लेना होगा। महाप्रबंधक प्रदीप कुमार अहलावत के अनुसार, सभी चालक-परिचालकों के अवकाश आगामी दो दिनों तक निरस्त किए गए हैं ताकि बस संचालन सुनिश्चित किया जा सके।