Uttar Pradesh : डीजीपी को रिपोर्ट करेंगे सभी पुलिस कमिश्नर, एडीजी एलओ को नहीं

लखनऊ | 2 साल पहले | Mayank Tawer

Google Image | उत्तर प्रदेश के सभी पुलिस कमिश्नर पुलिस महानिदेशक को ही रिपोर्ट करेंगे



Lucknow : उत्तर प्रदेश के सभी पुलिस कमिश्नर पुलिस महानिदेशक को ही रिपोर्ट करेंगे। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) को रिपोर्ट करने वाली खबर भ्रामक है। पुलिस मुख्यालय ने अब प्रदेश के सभी पुलिस कमिश्नरों को निर्देश भेजा है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के 7 जिलों गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, आगरा, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज में पुलिस कमिश्नर हैं। इनमें एडीजी और आईजी रैंक के पुलिस कमिश्नर हैं। सभी को निर्देश दिया गया है कि पुलिस महानिदेशक दैनिक कामकाज से लेकर कानून व्यवस्था और दूसरे विषयों पर समीक्षा करेंगे। उन्हें ही रिपोर्ट करनी है।

डीजीपी मुख्यालय से कहा गया है कि मीडिया में रिपोर्टिंग पर आई खबरें भ्रामक हैं। पहले की तरह सभी कमिश्नर डीजीपी को रिपोर्ट करेंगे। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) को रिपोर्ट करने जैसा कोई आदेश पुलिस मुख्यालय या शासन ने जारी नहीं किया है। आपको बता दें कि जिलों में तैनात एसपी, एसएसपी और डीआईजी अपर पुलिस महानिदेशक को रिपोर्ट करते हैं।

अन्य खबरें