Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
बिसरख कोतवाली पुलिस ने चोरी के वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह लग्जरी वाहन चोरी कर उनके फर्जी दस्तावेज बनवाकर बेचते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की एक कार, कुछ फर्जी नंबर प्लेट और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं।
डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि बिसरख कोतवाली पुलिस ने चेरी काउंटी के समीप से वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान हकीम निवासी केरल, हिमेश शर्मा निवासी बुलंदशहर व ऋषिपाल सिंह निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर से लग्जरी वाहन चोरी करते थे। जिसके बाद वाहनों के फर्जी दस्तावेज बनाकर और फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेचते थे। यह गिरोह काफी दिनों से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने इनके पास से एक लग्जरी कार बरामद की है। जिसपर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी। इसके अलावा इनके पास से कुछ फर्जी नंबर प्लेट और गाड़ियों के फर्जी कागजात मिले हैं। पुलिस इनके बारे में जानकारी जुटा रही है।
काम की खबर : व्हाट्सएप ने लॉन्च किया गजब का फीचर, अब फेक न्यूज और फर्जी फोटो की होगी आसानी से पहचान
ग्रेटर नोएडा68वीं उत्तर प्रदेश खेलकूद प्रतियोगिता : मीत भाटी ने स्वर्ण पदक जीतकर ग्रेटर नोएडा का नाम किया रोशन
ग्रेटर नोएडा