योगी आदित्यनाथ ने राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान का किया दौरा, कोविड-19 से बचाव की पूरी तैयारी

Tricity Today | राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कोविड-19 से बचाव की पूरी तैयारी



राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कोविड-19 मरीजों के इलाज हेतु 20 बेड का आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। जो पूर्णरूप से क्रियाशील है। वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण पुष्ट पाये गये 23 मरीजों में से 18 मरीजों का ईलाज चल रहा है। 5 मरीजों को सफलतापूर्वक उपचार उपरान्त डिसचार्ज कर दिया गया है। 

कोविड-19 से बचाव एवं ईलाज से सम्बन्धित तैयारियों का निरीक्षण हेतु आज सोमवार को राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में योगी आदित्यनाथ ने भ्रमण किया। 

योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के सभागार में अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें संस्थान के निदेशक डा0 राकेश गुप्ता उपस्थित रहे। उन्होंने संस्थान द्वारा कोरोना बचाव एवं उपचार के सम्बन्ध में संस्थान द्वारा की गयी तैयारियां का पूर्ण विवरण देते हुये योगी आदित्यनाथ को वर्तमान स्थिति से अवगत कराया।
 

अन्य खबरें