नोएडा से खुशखबरी : गोदरेज बिल्डर ने इस प्रीमियम लोकेशन के लिए 506 करोड़ रुपये की बोली जीती, बनेंगे हजारों फ्लैट्स

नोएडा | 7 महीना पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



Noida News : गोदरेज बिल्डर ने नोएडा के सेक्टर-44 में 506 करोड़ रुपये में ग्रुप हाउसिंग प्लॉट की बोली जीती है। अब रियल एस्टेट फर्म गोदरेज प्रॉपर्टीज प्रीमियम सेक्टर-44 में स्थित 6.45 एकड़ जमीन पर ग्रुप हाउसिंग बनाएगी। बताया जा रहा है कि इसमें हजारों लोगों का घर वाला सपना पूरा होगा।

6,136.55 वर्ग मीटर जमीन पर बनेंगे फ्लैट्स
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार खत्री ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-44 में स्थित 26,136.55 वर्ग मीटर (6.45 एकड़) के ग्रुप हाउसिंग प्लॉट पर दो बिल्डरों ने बोली लगाई। जिसमें गोदरेज प्रॉपर्टीज और मैक्स एस्टेट्स शामिल है। बीते 26 फरवरी को ई-नीलामी के दौरान गोदरेज ने 506 करोड़ रुपये की उच्चतम बोली लगाई और प्लॉट की बोली जीत ली।

सीईओ डॉ.लोकेश एम का बयान
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ.लोकेश एम का कहना है कि शहर में तेजी के साथ विकास हो रहा है। आज के समय में पूरे देश के कई नामी बिल्डर नोएडा में अपने प्रोजेक्ट बना रहे हैं। करोड़ों रुपये का निवेश नोएडा में हो रहा है। नोएडा प्राधिकरण का प्रयास है कि शहर में लोगों को घर के साथ मूलभूत सुविधाएं भी मिले।

अन्य खबरें