वायु प्रदुषण होगा कम : नोएडा प्राधिकरण ने बनाया मास्टर प्लान, जानिए कैसे होगा काम

नोएडा | 4 घंटा पहले | Junaid Akhtar

Google Image | Symbolic Photo



Noida News : नोएडा प्राधिकरण शहर में वायु प्रदुषण को कम करने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है। इसी क्रम में शनिवार को सेक्टर -6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में एक कंपनी की ओर से 10 हजार लीटर क्षमता वाले स्प्रिंकलर टैंक का डेमो दिया गया। इस टैंक से आठ घंटे तक लगातार छिड़काव किया जा सकेगा। इसकी ऊंचाई घटाई या बढ़ाई जा सकेगी। बताया जा रहा है कि इससे वायु प्रदुषण नियंत्रित रखा जा सकता है। 

खरीदने की योजना पर काम शुरू
नोएडा प्राधिकरण ने स्प्रिंकलर टैंक खरीदने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने इस टैंक का निरीक्षण किया। सीईओ ने कहा कि वायु प्रदूषण कम करने में यह ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। इस टैंक से पानी और ऊर्जा की बचत होती है। यह सिंचाई में भी सहायक है। जल संरक्षण और वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में यह प्रोजेक्ट अहम भूमिका निभा सकता है। 

वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने की आशंका 
सीईओ ने कहा कि यह डेमो एक कंपनी की ओर से दिया गया था। अब इसकी खरीद पर विचार किया जा रहा है। आने वाले दिनों में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने की आशंका है। इसे नियंत्रित करने के लिए हर जरूरी उपाय किए जाएंगे।

अन्य खबरें