नोएडा की समस्या : प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा, मंदिर की आड़ में कमरे बनवाने की तैयारी

नोएडा | 3 घंटा पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | अवैध अतिक्रमण



Noida : नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर अवैध अतिक्रमण का मामला गरमा गया है। सीईओ डॉक्टर लोकेश एम. के कड़े निर्देशों के बावजूद, शहर में अवैध निर्माण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार मामला सेक्टर 23 का है, जहां आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन) पर अवैध कब्जे का आरोप लगा है।
क्या है मामला
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई यूजर्स ने इस मामले की शिकायत नोएडा प्राधिकरण से की है। आरोप है कि आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि सेक्टर की ग्रीन बेल्ट पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। वे मंदिर बनाने के बहाने वहां कमरे बना रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सिर्फ नियम बनाना काफी है? उनका सख्ती से पालन क्यों नहीं हो रहा?

अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप
इस अवैध निर्माण का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि यह सब नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर दिन-रात चल रहा है। सीईओ की हिदायत के बावजूद, प्राधिकरण के अधिकारी इस काम को रोकने में नाकाम रहे हैं।शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि यह सब प्राधिकरण के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है। इसी वजह से आरडब्ल्यूए खुलेआम अवैध कब्जा कर पा रहा है।

अन्य खबरें