यूनिटेक घर खरीददारों के लिए अच्छी खबर : नोएडा में तीन प्रोजेक्ट पर काम शुरू, 15 साल से था अटका 

नोएडा | 3 दिन पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | Symbolic



Noida News : घर खरीददारों के लिए अच्छी खबर है। 15 साल से रुकी हुई यूनिटेक की तीन बड़ी परियोजनाओं का काम अब फिर से शुरू हो गया है। सेक्टर 96 में एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें इन परियोजनाओं की शुरुआत की गई। इस मौके पर करीब 400 घर खरीदार मौजूद थे। इन तीन तीन प्रोजेक्ट में एम्बर, बरगंडी और विलो है, जो नोएडा एक्सप्रेसवे के पास सेक्टर 96, 97 और 98 में बन रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट का आदेश
यूनिटेक के नए बोर्ड के चेयरमैन वाईएस मलिक ने बताया कि एम्बर और बरगंडी प्रोजेक्ट 30 जून 2026 तक पूरे हो जाएंगे। विलो प्रोजेक्ट के प्लॉट छह महीने के अंदर दिए जाएंगे। इन प्रोजेक्ट्स में कुल 5,586 लोगों को घर मिलने हैं। एम्बर में 422 फ्लैट, बरगंडी में 395 फ्लैट और विलो में 397 बंगले बनेंगे। यूनिटेक कंपनी पैसों की कमी के कारण इन प्रोजेक्ट्स को पूरा नहीं कर पाई थी। अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बना नया बोर्ड इन्हें पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि  वे गोल्फ कोर्स के आसपास एक खास वॉकवे भी बनाएंगे। जनवरी 2025 में बचे हुए प्लॉट बेचे जाएंगे, ताकि प्रोजेक्ट को जल्दी पूरा करने के लिए पैसे जुटाए जा सकें।

कई परियोजनाओं के बायर्स ने मांगा है रिफंड 
सेक्टर 113 में, यूनिटेक ने यूनिहोम्स 3 प्रोजेक्ट लॉन्च किए थे। जिसमें 1,621 घर खरीदार हैं। इनमें से 941 ने रिफंड मांगा है। नोएडा प्राधिकरण ने 26.5 एकड़ में 1,751 इकाइयों को मंजूरी दे दी है, जिसमें लगभग 9 एकड़ जमीन खाली पड़ी है। सेक्टर 117 में, यूनिटेक ने कुल 3,327 घर खरीदारों के साथ एक्सक्विसाइट, द रेजिडेंस, यूनिहोम्स 1 और 2, यूनीवर्ल्ड और गार्डन सहित कई परियोजनाएं शुरू की, जिनमें से 1,036 ने रिफंड का अनुरोध किया है। प्राधिकरण ने 56 एकड़ में 3,728 इकाइयों को मंजूरी दे दी है। जबकि 8.7 एकड़ जमीन खाली छोड़ दी है।

अन्य खबरें