योगी आदित्यनाथ ने किया बड़ा बदलाव : लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर बदले, इनको मिली कमान, यूपी में 16 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर

Google Photo | Yogi Adityanath



Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की रात को बड़ा बदलाव किया है। लखनऊ और प्रयागराज के मौजूदा पुलिस कमिश्नर को हटा दिया गया। तत्काल प्रभाव से यह एक्शन लिया गया है। उनके स्थान पर दो नए आईपीएस अफसरों को लखनऊ और प्रयागराज का पुलिस कमिश्नर बनाया। इसी के साथ उत्तर प्रदेश में 16 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। इसको योगी आदित्यनाथ का बड़ा बदलाव बताया जा रहा है।

प्रयागराज और लखनऊ की जिम्मेदारी इनको मिली 
योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा को हटा दिया है। उनके स्थान पर आईपीएस तरुण गाबा को प्रयागराज का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। वहीं, लखनऊ के पुलिस कमिश्नर एसबी शिराडकर को भी हटा दिया। उनके स्थान पर आईपीएस अमरेंद्र कुमार सेंगर को नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया। इसके साथ यूपी में 16 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर हुए हैं।

अन्य खबरें