बड़ी खबर : उत्तर प्रदेश में 8 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर, पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वांचल तक एक्शन

Google Image | Symbolic Image



Lucknow News : उत्तर प्रदेश में आठ आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। इसमें कई जिलों के एसपी और एसएसपी बदले गए हैं। जिन जिलों में आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है, उनमें सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली और मेरठ के एसएसपी का नाम भी शामिल है। इसके अलावा आजमगढ़, प्रतापगढ़, चंदौली और आगरा रेलवे के एसपी का भी तबादला किया गया है।

विपिन टाडा मेरठ के एसएसपी बने 
तबादला सूची के मुताबिक सहारनपुर के एसएसपी विपिन ताडा को मेरठ का एसएसपी बनाया गया है। मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह सजवान को सहारनपुर का एसएसपी बनाया गया है। इसके अलावा आजमगढ़ एसपी की जगह मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीना को भेजा गया है। इसी तरह बरेली के एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को एसएसपी एसटीएफ लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है।

इन जिलों के बदले एसपी
वहीं, आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को बरेली एसएसपी की जिम्मेदारी दी गई है। प्रतापगढ़ के एसपी सतपाल को मुरादाबाद का एसएसपी बनाया गया है। इसी तरह चंदौली के एसपी अनिल कुमार को भी प्रतापगढ़ का एसपी बनाया गया है। अंत में रेलवे आगरा के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे को चंदौली के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।

अन्य खबरें