युवक की आठवीं मंजिल से गिरकर मौत, तड़प-तड़पकर तोड़ा दम

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हादसा : युवक की आठवीं मंजिल से गिरकर मौत, तड़प-तड़पकर तोड़ा दम

युवक की आठवीं मंजिल से गिरकर मौत, तड़प-तड़पकर तोड़ा दम

Google Image | Symbolic Image

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरी काउंटी सोसाइटी के पास एक बड़ा हादसा  हुआ है। मंगलवार शाम 22 वर्षीय युवक की मॉल की आठवीं मंजिल से नीचे गिरकर मौत हो गई। घटना के समय युवक फाइबर सीट लगा रहा था। लेकिन पैर फिसलने पर नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

घटना के समय लगा रहा था फाइबर सीट 
जानकारी के मुताबिक दिल्ली निवासी 22 वर्षीय रिजवान हुसैन फाइबर सीट लगाने का काम करता था। मंगलवार शाम वह चेरी काउंटी सोसाइटी के पास एक निर्माणाधीन मॉल में आठवीं मंजिल पर फाइबर सीट लगा रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ऊंचाई से गिर गया। इस घटना में उसकी मौके पर ही तड़प-तड़पकर मौत हो गई। घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। मॉल के स्टॉफ ने उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस का बयान 
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने कोई शिकायत नहीं की है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.