Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में दनकौर कस्बे में एक किराना कारोबारी पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। कारोबारी को चार लोगों ने लोहे का पंच मार-मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने घायल को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित ने चार लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को दी तहरीर दी है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
सामान खरीदने के दौरान हुआ विवाद
पुलिस को दी शिकायत में यूपी के एटा जिले के रहने वाले कामता प्रसाद ने वह पिछले कई सालों से दनकौर में रहकर परचून की दुकान चलाते हैं। सोमवार सुबह कस्बे के ही चार युवक सामान खरीदने के लिए उसकी दुकान पर आए, जहां सामान खरीदने के दौरान उन्होंने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर लोहे के पंच से हमला कर दिया। उसे लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा भी। बाद में आरोपी पीड़ित को लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा छोड़कर वहां से फरार हो गए। घटना के बाद परिजनों ने कामता प्रसाद को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
पुलिस से की कार्रवाई की मांग
पीड़ित ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी। पीड़ित का कहना है कि आरोपी दबंग किस्म के हैं। वह आए दिन किसी न किसी व्यक्ति से झगड़ा करते रहते हैं। इससे पहले भी चारों आरोपी कई लोगों के साथ मारपीट कर चुके हैं। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर ले ली गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।