Photo By Social Media | No Helmet No Fuel कहने पर लाइनमैन ने काट दी पेट्रोल पंप की सप्लाई
HapurNews : जिले में "No Helmet No Fuel" से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। परतापुर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट तेल नहीं मिलने पर एक लाइनमैन पर पंप की सप्लाई काटने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है इस दौरान करीब 20 मिनट तक आपूर्ति बंद रही। मामला तूल पकड़ता देख हालांकि बाद में लाइन जोड़ दी गई। जिसकी एक CCTV वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
क्याहैपूरामामला
बता दें कि शासन ने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न दोने के आदेश किए हैं। जिसमें कहा गया है कि यदि आप बिना हेलमेट किसी भी पेट्रोल पंप पर अपने दोपहिया वाहन में पेट्रोल भरवाने गए तो, पेट्रोल नहीं मिलेगा। यदि किसी पंप के कर्मचारी ने पेट्रोल दिया और वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अब कुछ ऐसा ही मामला परतापुर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप से सामने आया है।
येलगायाआरोप
दरअसल, पंप पर तैनात कर्मी ने बताया कि पंप मालिक का संदेश आया था जिसमें एक ऑर्डर था कि किसी को भी बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देना है। वहीं संबंधित बिजलीघर का लाइनमैन पेट्रोल डलवाने वहां पहुंचा, उसे जब शासन के आदेशों के बारे में जानकारी दी गई तो वह बिफर गया। उसने बिना हेलमेट ही पेट्रोल देने की जिद की, लेकिन पेट्रोल नहीं दिया। कुछ ही देर बाद उसने ट्रांसफार्मर पर चढ़कर पेट्रोल पंप की लाइन काट दी।
मामलेनेपकड़ातूल
लाइन काटने के बाद मशीनें बंद हो गई। जिसकी जानकारी कर्मियों ने पेट्रोल पंप मालिक को दी। जिसकी शिकायत करी गई और मामले गरमाया तो फिर से पंप की लाइन जोड़ दी गई। वहीं मामले से जुड़ी एक CCTV वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
क्याबोलेअफसर
एसडीओ अरविंद कुशवाहा ने बताया कि पेट्रोल पंप की सप्लाई काटे जाने की शिकायत नहीं मिली है। यदि शिकायत मिलती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मामला भी उनके संज्ञान में नहीं है।