Noida News : नोएडा में सेक्टर-63 थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार रुपये के इनामी को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी को बहलोलपुर अंडरपास से गिरफ्तार किया है। आरोपी फाइनेंस कंपनियों से लोन और गैस एजेंसी दिलाने से संबंधित विज्ञापन भेजकर प्रोसेसिंग फीस और स्वास्थ्य बीमा के नाम पर लोगों से ठगी करता था। यह सारा काम वह अपने साथियों के साथ कॉल सेंटर के जरिए करता था।
ऐसे करता था शिकार
पकड़े गए आरोपी की पहचान उत्तम कुमार पुत्र शशि भूषण के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि कॉल सेंटर में आरोपी का काम ऑनलाइन डाटा शीट के जरिए लोगों के मोबाइल नंबर निकालना था। इसके बाद वह उन नंबरों पर फर्जी स्वीकृति पत्र तैयार कर उनके नंबरों पर फाइनेंस कंपनियों से लोन दिलाने के अन्य विज्ञापन भेजता था। कॉल बैक आने पर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 1999 और स्वास्थ्य बीमा के नाम पर 9500 लेता था। पैसे आने पर फर्जी दस्तावेज भेज देता था। इसके बाद उस नंबर को ब्लॉक कर देता था।
अप्रैल 2023 में गया था जेल
उत्तम कुमार को पहले सेक्टर-63 थाने की पुलिस ने अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर 26 अप्रैल 2023 को जेल भेजा था। वहां से वह जमानत पर बाहर आया था। इसके बाद सेक्टर-63 थाने की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। तब वह गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था। इसलिए पुलिस ने उस पर 10 हजार रुपये का इनाम रखा था।