Tiricity Today | समारोह
Noida News : Diageo इंडिया (United Spirits Ltd.) ने 'लर्निंग फॉर लाइफ' प्रोग्राम के तहत दिव्यांगजनों को खाद्य एवं पेय सेवाओं (Food & Beverage Services) के क्षेत्र में प्रशिक्षण देने के लिए स्किल काउंसिल फॉर पर्सन्स विद डिसेबिलिटी (SCPwD) के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी का उद्देश्य वर्ष 2024 तक 300 छात्रों को प्रशिक्षित करके उन्हें इस क्षेत्र में रोजगार दिलाना है।