मलेरिया, डेंगू और टाइफाइड के मरीजों से भर गए अस्पताल, 1500 का आंकड़ा पार, हेल्थ डिपार्टमेंट हाईअलर्ट पर

Meerut : मलेरिया, डेंगू और टाइफाइड के मरीजों से भर गए अस्पताल, 1500 का आंकड़ा पार, हेल्थ डिपार्टमेंट हाईअलर्ट पर

मलेरिया, डेंगू और टाइफाइड के मरीजों से भर गए अस्पताल, 1500 का आंकड़ा पार, हेल्थ डिपार्टमेंट हाईअलर्ट पर

Google Image | Symbolic Image

Meerut : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में लगातार मच्छर के काटने से होने वाली बीमारियां मलेरिया, डेंगू और टायफाइड के मरीज बढ़ रहे हैं। मेरठ में सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ अब शहर और देहात के निजी अस्पतालों और निजी चिकित्सकों के यहां बड़ी संख्या में मरीज हर रोज पहुंच रहे हैं। अस्पतालों में मलेरिया डेंगू और टाइफाइड के मरीजों का तांता लगा हुआ है। स्वास्थ्य केंद्रों में अचानक बढ़ रहे बुखार के मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। अभी तक पीएल शर्मा जिला अस्पताल की ओपीडी में साढ़े छह सौ तक की संख्या में मरीज पहुंच रहे थे।

1500 का आंकड़ा पार
स्वास्थ्य केंद्रों में बढ़ रहे मरीजों की संख्या 15 के पार हो चुकी है। बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए यह बात साफ हो गई है कि जिला अस्पताल में प्रतिदिन 1000 से अधिक मरीज बुखार से पीड़ित अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। इसके अलावा लगभग 4 से 5 मरीज हर रोज डेंगू से पीड़ित हो रहे हैं। चिकित्सकों का मानना है कि हर बुखार डेंगू और मलेरिया नहीं है। जिला अस्पताल के ओपीडी प्रभारी डा. अशोक कटारिया का कहना है कि प्रतिदिन अब ओपीडी में मरीजों की संख्या 15 सौ की संख्या पार कर रही है।

स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान का कहना है कि बुखार को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। हर बुखार डेंगू व मलेरिया नहीं है। सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में निश्शुल्क जांच और दवा की पर्याप्त व्यवस्था है। डॉ. अशोक का कहना है कि अचानक बदल रहे मौसम की वजह से सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इस समय ऐसे कपड़े पहने ताकि शरीर का अधिकांश हिस्सा ढका रहे। बच्चों को भी फुल बाजू की शर्ट आदि पहनाएं। साथ ही मच्छर के लारवा को कहीं भी पनपने न दें। अपने घर व आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। घर के अंदर कूलर व गमलों की सफाई को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.