Tricity Today | रेलवे कोर्ट में पेशी पर आए तीन कैदी फरार
Jhansi : उत्तर प्रदेश के झांसी रेलवे स्टेशन और ट्रेन में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के मामले में झांसी जिला कारागार में बन्द तीन कैदी मंगलवार को रेलवे स्टेशन से फरार हो गए। उन्हें पुलिस द्वारा रेलवे कोर्ट में पेशी पर लाया गया था। पुलिस तीनों कैदियों को वाहन में बिठाकर बेपरवाह हुई तो तीनों ने मौके का लाभ उठाया और स्टेशन की ओर दौड़ लगा दी। जब तक उनकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी उन्हें पकड़ पाते, तीनों यहां यात्रियों की भीड़ में ओझल हो गए। मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस के आला अधिकारियों को हुई तो एसएसपी भी मौके पर जा पहुंचे। फरार कैदियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। लेकिन समाचार लिखे जाने तक कैदियों का कहीं अता पता नहीं लग सका।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि इसी साल की शुरुआत में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन और यहां से गुजरने वाली ट्रेनों में लूट और मोबाइल चोरी के मामले में रेशम मिल पुरानी लेन थाना हजीरा जिला ग्वालियर (मध्य प्रदेश) निवासी शैलेन्द्र पुत्र मनीराम को झांसी जीआरपी ने 13 जून को स्टेशन परिक्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसके साथ ही रेहली खिमलिया थाना जीमी रहली जिला सागर (मध्य प्रदेश) के गया प्रसाद अहिरवार उर्फ गुड्डा पुत्र कल्लू उर्फ हलकईं को लूट सहित अन्य आपराधिक मामलों में जीआरपी ने 23 अप्रैल को हिरासत में लेते हुए झांसी जिला कारागार भेज दिया था। इसके अलावा राजपुरा थाना करैरा जिला शिवपुरी (मध्य प्रदेश) निवासी विजेन्दर उर्फ हजरत पुत्र राजेन्दर सिंह रावत को भी जीआरपी ने लूट व चोरी के मामले में जेल भेज था।
रेलवे कोर्ट में चल रही थी सुनवाई
मामला रेलवे और जीआरपी से जुड़ा होने के चलते तीनों बन्दियों की सुनवाई रेलवे कोर्ट में चल रही थी। मंगलवार को तीनों के साथ अन्य कैदियों को जिला पुलिस अपने वाहन में जेल से रेलवे कोर्ट पेशी पर लाई थी। अपराह्न लगभग 2.45 बजे तीनों की कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस ने उन्हें अपने वाहन में बिठा दिया और अन्य बन्दियों की कोर्ट में पेशी कराने में व्यस्त हो गई। इसी मौके का लाभ उठाते हुए तीनों कैदियों ने पुलिस को चकमा दिया और गाड़ी से उतर कर स्टेशन के अन्दर की ओर दौड़ लगा दी। जब तक पुलिस को इसकी भनक पड़ती तीनों प्लैटफॉर्म पर जा पहुंचे। यहां यात्रियों की भीड़ का लाभ उठाते हुए फरार हुए कैदी ट्रेन में सवार होकर भाग निकले।
जंगल में आग की तरह फैली फरारी की सूचना
कैदियों के पुलिस अभिरक्षा से फरार होने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई। घटना की जानकारी पुलिस कप्तान राजेश एस, सीओ जीआरपी नईम मंसूरी, सीओ सिटी राजेश कुमार राय को हुई तो वे भी भारी पुलिस बल के साथ स्टेशन पहुंचे और फरार कैदियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई। साथ ही स्टेशन के अन्दर बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस कप्तान के निर्देश पर सभी स्टेशन और आसपास के जिलों में कैदियों को लेकर जीआरपी, आरपीएफ व पुलिस को अलर्ट भेजा गया है। समाचार लिखे जाने तक फरार कैदियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।