भाजपा नेता को पाकिस्तान से मिली धमकी : गाजियाबाद पुलिस ने जांच की शुरू, परिवार डरा-सहमा

Google Image | भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष मान सिंह गोस्वामी



Ghaziabad News : गाजियाबाद  में भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष मान सिंह गोस्वामी और उनके बेटे को पाकिस्तान नंबर से धमकी मिली है। इस मामले में भाजपा नेता की पत्नी पार्षद रेखा गोस्वामी ने थाना शालीमार गार्डन में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

पिता-पुत्र को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी 
पुलिस को दी शिकायत में पार्षद रेखा गोस्वामी ने बताया कि रविवार सुबह पौने बारह बजे उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाला उनके पति मान सिंह गोस्वामी और बेटे कुशाग्र के बारे में बात कर रहा था। कॉल करने वाले ने धमकी भरे लहजे में पिता-पुत्र को गंभीर परिणाम भुगतने को कहा। 

परिवार डरा-सहमा
पार्षद का कहना है कि जिस नंबर से धमकी दी गई, वह पाकिस्तान का है। उन्होंने शालीमार गार्डन पुलिस को फोन नंबर का स्क्रीनशॉट भी दिया है। घटना के बाद से उनका परिवार डरा और सहमा हुआ है। न जाने कब क्या हो जाए। 

पुलिस का बयान 
इस संबंध में एसीपी सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। नंबर ट्रेस कर जांच की जा रही है।

अन्य खबरें