बोर्ड बैठक में बड़ा फैसला : फिल्म सिटी से सीधा कनेक्ट होगा यमुना एक्सप्रेसवे, प्राधिकरण बनाएगा स्पेशल इंटरचेंज

Tricity Today | Symbolic Image



Greater Noida News : यमुना विकास प्राधिकरण की 81वी बोर्ड बैठक में यह फैसला लिया गया है कि अब फिल्म सिटी से यमुना एक्सप्रेसवे को कनेक्ट किया जाएगा। इसको लेकर 75 मीटर चौड़ा एक स्पेशल इंटरचेंज बनाया जाएगा। इससे फिल्म सिटी से जुड़े लोगों को बहुत फायदा होगा। यमुना एक्सप्रेसवे पर उतार और चढ़ाव दोनों तरफ से मार्ग बनाए जाएंगे। इससे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़े लोगों को भी फायदा होगा। क्योंकि इस इंटरचेंज के बनने के बाद फिल्म सिटी से जुड़े लोग इस इंटरचेंज का और नोएडा एयरपोर्ट से जुड़े लोग दूसरे इंटरचेंज का इस्तेमाल करेंगे।

विकास कार्यों को लेकर बोर्ड बैठक
विकास कार्य और बोर्ड बैठक को लेकर यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुणवीर सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की फिल्म सिटी और यमुना एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ा जाएगा। इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया था। बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को रखा गया और अब इस पर मंजूरी भी मिल गई है। इस इंटरचेंज को बनाने का जिम्मा एनएचएआई का होगा।

अन्य खबरें