हापुड़ में जमीन बेचने के नाम पर लाखों की ठगी : जानकारी करने पर दी रेप केस में फसाने की धमकी, मुकदमा दर्ज

हापुड़ | 1 दिन पहले | Shahrukh Khan

Google image | हापुड़ में जमीन बेचने के नाम पर लाखों की ठगी



Hapur News : थाना धौलाना क्षेत्र के गांव देहरा के रहने वाले एक व्यक्ति से जमीन बेचने के नाम पर दंपती ने 37 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित को जब ठगी का अहसास हुआ तो उसने दंपति से संपर्क किया। पीड़ित को धमकी देते हुए फसाने की बात कही। वहीं व्यक्ति ने एसपी से गुहार लगाई जिसके बाद उनके आदेश पर आरोपी दपंती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।

क्या है पूरा मामला
गांव के रहने वाले मोबिन खान ने मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उसने एक जमीन का सौदा गांव धौलाना के मोहल्ला शिवपुरी निवासी विमलेश और उसके पति जीत सिंह से एक करोड़ रुपये में किया था। इसके बाद आरोपियों ने पार्ट पेमेंट के रूप में कई बार में 37 लाख रुपये लिए और शेष धनराशि चार माह में रजिस्ट्री बैनामा से पहले प्राप्त करना तय हुआ था।26 अप्रैल 2024 को आरोपी दंपती उसके घर आए। इस दौरान आरोपियों ने 30 लाख रुपये और देकर रजिस्टर्ड इकरारनामा 11 माह तक के लिए उसके हक में करने की बात कही। उसने रुपये देने से मना कर दिया। इसके बाद आरोपी दपंती ने 20 मई 2024 को तहसील में आकर रजिस्टर्ड इकरारनामा कर पार्ट पेमेंट के रूप में 30 लाख रुपये देने की मांग रखी। उसने दपंती से तहसील में आकर इकरारनामा करने की बात कही, लेकिन आरोपियों ने घरेलू समस्या बताकर बहाना बना लिया। 

पीड़ित को दी धमकी
आरोप है कि इसके बाद कई बार बुलावे पर भी आरोपी तहसील में इकरारनामा करने नहीं आए। जानकारी करने पर उसे पता चला कि दो मई 2024 को आरोपियों ने उस जमीन का इकरारनामा सुधीर गुप्ता निवासी गाजियाबाद के हक में कर दिया। जिसले बाद उसे ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित जब उन लोगों से इस बारे में जानकारी की तो उन्होंने पीड़ित के साथ गाली-गलौच करते हुए रेप के आरोप में फसाने की धमकी दी। 

क्या बोले अफसर?
धौलाना सर्किल की डीएसपी अनीता चौहान ने बताया मामला संज्ञान में आया है। एसपी के आदेश पर दपंती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जांच कराई जा रही है। मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कर्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें