हापुड़ में निकली रावण दिग्विजय यात्रा : दशानन ने अपने बाहुबल का किया प्रदर्शन, कलाकार टीम की लोगों ने की प्रशंसा

हापुड़ | 9 घंटा पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | हापुड़ में निकली रावण दिग्विजय यात्रा



Hapur News : श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में आयोजित श्री रामलीला महोत्सव में शुक्रवार को रावण दिग्विजय यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता, अशोक बबली द्वारा महामंत्री विनोद वर्मा की अध्यक्षता में नारियल फोड़कर और स्वरूपो की आरती करके उद्घाटन किया गया।

बल को प्राप्त कर लिया
हापुड में वृंदावन (मथुरा) से आए श्री आदर्श रामलीला मंडल रजि. के अध्यक्ष पवन देव चतुर्वेदी (व्यास) द्वारा बताया गया कि नारद जी के श्राप के कारण शंकर जी के गण पुलस्त मुनि के बंश में कैकसी के गर्भ से जन्मे और जन्म लेते ही शंकर जी और ब्रह्मा जी को प्रसन्न कर विशाल बैभव और बल को प्राप्त कर लिया, बस अब तो अपने बल से देवताओं-भक्तों को मारने और सताने लगे पृथ्वी पर भारी अत्याचार कर दिया। इस प्रकार हापुड़ शहर में रावण अपने बाहुबल का प्रदर्शन करता हुआ अपने पूरे परिवार और राक्षसो के सहित शहर गश्त पर निकलता है। जिसको देखकर लोग भयभीत होकर डरने लगे और कलाकार टीम की प्रशंसा करने लगे।

यहां से गुजरी यात्रा 
रावण दिग्विजय यात्रा श्री मंशा देवी मंदिर बुलंदशहर रोड से शुरू होकर तहसील चौपाला होती हुई फ्रीगंज रोड, रेलवे रोड से अतरपुरा चौपाला से श्री चंडी रोड, सर्राफा बाजार से बड़ी मंडी, छोटी मंडी पाटिया, कसेरठ बाजार से कोठी गेट पर जाकर संपन्न हुई।

यह रहे मौजूद
यात्रा के दौरान प्रधान रविंद्र गुप्ता, डी के सर्राफ, उमेश अग्रवाल, नवीन वर्मा, अतुल सोनी, नवीन गुप्ता, मीडिया प्रभारी शुभम गोयल, सुयश वशिष्ठ, हरिप्रकाश जिंदल, विवेक सिंघल, मुकुट लाल वर्मा, माधव वर्मा, विमल वर्मा, दीपक वर्मा, तरुण कंसल, गौरव बजरंगी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

अन्य खबरें