हापुड़ में सांप का खौफ : अब तक 5 लोगों को बना चुका शिकार, 3 की हो चुकी मौत, डर के साए में जी रहे ग्रामीण

हापुड़ | 4 घंटा पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | हापुड़ में सांप का खौफ



Hapur News : थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सदरपुर गांव में सांप के काटने से 3 लोगों की मौत के बाद ग्रामीणों में डर माहौल बन गया है। लोग घरों में लाठी लेकर घूम रहे हैं और कुछ बच्चों को रिश्तेदारों के घर भेजा जा रहा है। सांप अब तक 5 लोगों को अपना शिकार बना चुका है।

क्या है पूरा मामला
गांव सदरपुर के रहने वाले रिंकू मजदूर कर परिवार का पालन पोषण करता है। रिंकू के परिवार में उसकी पत्नी पूनम, 12 वर्षीय बेटी साक्षी और 9 वर्षीय बेटा कनिष्क के साथ में रहता है। करवाचौथ की रात को पूनम अपने दोनों बच्चों के साथ रोजमर्रा की तरह फर्श पर बिस्तर कर सो रही थी। देर रात अचानक दोनों बच्चों की जोरदार चीख निकली, चीख सुनते ही पूनम की आंख खुल गई। आनन-फानन में वह उठी तो उसने देखा कि चादर के पास एक सांप बैठा है, इसी दौरान उसके हिलने पर उसे भी सांप ने डस लिया। पत्नी और बच्चों की चीख-पुकार सुनकर रिंकू भी उठ गया। रिंकू ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तीनों को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया था। 

वन विभाग ने चलाया सर्च अभियान
वहीं सोमवार की रात को गांव का प्रवेश अपने परिजनों के साथ घर में सो रहा था, रात को करीब 3 बजे सांप ने प्रवेश को काटकर घायल कर दिया, जिसको मेरठ के लिए रेफर कर दिया था। जहां उसके एंटी स्नेक डोज लगाई गई, जिसके बाद उसकी हालत में सुधार है। इन घटनाओं के बाद वन विभाग ने गांव में सर्च अभियान चलाकर प्रवेश के घर के पीछे बिटोरे के बीच से सांप को पकड़ लिया और उसको कब्जे में लेकर नर्सरी भेज दिया। वहीं मंगलवार की रात को प्रवेश की पत्नी ममता को भी सांप ने अपना शिकार बना लिया, जिसके बाद उसको भी अस्पताल में भर्ती कराया गया, घायल महिला ममता की हालत में सुधार है।

गांव के लोगों में खौफ 
इन घटनाओं के बाद गांव के लोग डर के साए में जी रहे हैं और जब तक सांप पकड़ा नहीं जाता, कई लोग अपने परिवार को रिश्तेदारों के यहां भेज रहे हैं। वन विभाग ने एक सांप को तो पकड़ लिया है, लेकिन जो सांप लोगों को काट रहा है, वह अभी तक पकड़ा नहीं गया है। लोगों का मानना है कि यह करैत सांप हो सकता है, जो अक्सर रात में सोते समय लोगों को काटता है। कुल मिलाकर गांव में दहशत का माहौल है। हालांकि वन विभाग कि टीम भी क्षेत्र में नजर बनाए हुए है।

अन्य खबरें