NTA Result 2024 : नोएडा के छात्रों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन, 10 युवा रहे टॉप

नोएडा | 2 महीना पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | Symbolic Image



Noida News : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के जिला और केंद्रवार परिणाम सार्वजनिक कर दिए हैं। उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार पहली बार नीट का परिणाम ऑनलाइन जारी किया गया है। इस परीक्षा में गौतमबुद्ध नगर जिले के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। एक छात्र ने पूरे 720 अंक हासिल किए हैं, जबकि 10 छात्रों के अंक 700 से अधिक हैं। इसके अलावा 278 छात्रों ने 600 से 700 के बीच अंक प्राप्त किए हैं। 

9642 परीक्षार्थी पंजीकृत थे
जानकारी के अनुसार जिले में 20 केंद्रों पर नीट परीक्षा आयोजित हुई थी, जिसमें 9642 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। हर परीक्षा केंद्र पर छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा और अंकों को लेकर कोई विवाद की स्थिति नहीं बनी। रामीश इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा केंद्र पर क्रमांक संख्या 183 की सीट पर बैठे छात्र ने पूरे 720 अंक हासिल किए हैं। इसी केंद्र पर क्रमांक 403 की सीट पर बैठे छात्र ने 715 अंक प्राप्त किए हैं। 

इन्होंने भी शानदार प्रदर्शन किया
कैंबिज स्कूल ग्रेटर नोएडा केंद्र पर क्रमांक संख्या 99 की सीट पर छात्र ने 716 अंक प्राप्त किए, जबकि मयूर स्कूल में क्रमांक 23 की सीट पर छात्र के 716 अंक आए। डीपीएस में क्रमांक 120 की सीट पर छात्र ने 700 अंक, कोठारी स्कूल में क्रमांक संख्या 383 की सीट पर 700 और क्रमांक 188 की सीट पर 701 अंक आए हैं। एस्पॉम स्कॉटिश स्कूल केंद्र में क्रमांक 31 की सीट पर 700 और विश्वभारती स्कूल में क्रमांक 268 की सीट पर भी 700 अंक आए हैं। एपीजे ग्रेनो स्कूल के क्रमांक 311 की सीट पर छात्र ने 700 और क्रमांक 334 की सीट पर 710 अंक हासिल किए।

माइनस अंकों वाले छात्र
जिले के केंद्रों पर परीक्षा देने वाले कुछ छात्रों के अंक माइनस में भी रहे हैं। 27 छात्रों ने एक भी प्रश्न सही नहीं किया और गलत विकल्प चुनने के कारण उनकी अंकगणना खराब हो गई। इनमें एक छात्र के सबसे कम माइनस 42 अंक हैं। इसके अलावा, छात्रों के माइनस 2, 1, 10, 7 और माइनस 23 अंक भी आए हैं। इस साल की नीट परीक्षा में जिले के छात्रों के शानदार प्रदर्शन ने एक नई मिसाल कायम की है और उनके उज्ज्वल भविष्य की संभावनाओं को बल दिया है।

अन्य खबरें