एक्शन मोड में सीईओ डॉ.लोकेश एम : नोएडा में अब सड़कों और खाली मैदान में नहीं खड़ी होंगी स्कूली बसें, दिखीं तो चलेगा हंटर

नोएडा | 4 महीना पहले | Mayank Tawer

Google Image | Symbolic Image



Noida News : नोएडा शहर में अब सड़कों या खाली मैदान में बस खड़ी नहीं होंगी। इसके लेकर नोएडा प्राधिकरण ने एक्शन शुरू कर दिया है। प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.लोकेश एम ने दो सप्ताह पहले सेक्टर-25ए के एक खाली मैदान में स्कूली बसों को खड़ा देखा था और नाराजगी व्यक्त की थी। उन्होंने इस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

प्राधिकरण का ट्रैफिक सेल अलर्ट
बसों के सड़कों पर खड़े होने से जाम लगने की भी समस्या है। इसे देखते हुए नोएडा प्राधिकरण के ट्रैफिक सेल ने कार्रवाई शुरू कर दी है। डीजीएम एसपी सिंह ने बताया कि स्कूली बसों पर कार्रवाई के लिए यातायात पुलिस को भी पत्र भेजा गया है। करीब एक दर्जन स्कूलों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं और बाकी को भी जल्द ही नोटिस भेजे जाएंगे।

सख्त कानूनी कार्रवाई होगी
नोएडा प्राधिकरण ने स्कूलों को सख्त चेतावनी दी है कि वे सड़कों या खाली जगहों पर बसें खड़ी न करें। यदि ऐसा करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्राधिकरण का कहना है कि इससे न केवल जाम की समस्या पैदा होती है बल्कि यह सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा करता है।

अन्य खबरें