नोएडा प्राधिकरण में हुआ फेरबदल : तीन अफसरों की बदली कुर्सी, श्रीपाल भाटी की हुई वापसी

नोएडा | 3 महीना पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | Noida Authority



Noida News : नोएडा प्राधिकरण से बड़ी खबर सामने आ रही है। अथॉरिटी में तीन अधिकारियों के डिपार्टमेंट में फेरबदल किया गया है। इनमें सबसे अधिक चर्चा का नाम श्रीपाल भाटी का है। श्रीपाल भाटी को शासन में से बहाल होने के बाद दोबारा से तैनाती दी गई है। उन्हें उप महाप्रबंधक टीएसी और एचटीसी बनाया गया है। इनके अलावा आनंद मोहन को अपने वर्तमान कार्यों के साथ-साथ निदेशक उद्यान की जिम्मेदारी दी गई है। उद्यान खंड वन का प्रभारी उपनिदेशक अंकित सेंगर को बनाया गया है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में अन्य अधिकारियों का भी फेरबदल किया जाएगा।

श्रीपाल भाटी का क्या है पूरा मामला
नोएडा प्राधिकरण की ओर से नाले का निर्माण कराया जा रहा था। इस दौरान 20 सितंबर-2022 को जलवायु विहार सोसाइटी की दीवार गिर गई थी, जिसमें चार मजूदरों की मौत हो गई थी। इस मामले में एसीईओ मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित की गई थी। जांच समिति ने इस मामले में कंपनी की लापरवाही के अलावा वर्क सर्किल-2 की टीम को भी दोषी माना और रिपोर्ट शासन को भेज दी थी। जिसमें डीजीएम श्रीपाल भाटी को सस्पेंड कर दिया गया। पिछले दिनों में शासन ने भाटी को बहाल कर दिया है।

अन्य खबरें