Ghaziabad News : पुलिस की खाकी वर्दी का रौब दिखाकर लोगों से वसूली करने वाले जालसाज को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की वर्दी, टोपी लगाकर जब एक शख्स से लिफ्ट लेकर उसे डराने धमकाने लगा तो शख्स को उस पर शक हुआ। वह उसे अपने साथ गाड़ी से सीधे पुलिस चौकी ले गया और पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह खाकी का रौब दिखाकर भोले भाले लोगों को ठगा करता था।
यह है पूरा मामला
एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि महेन्द्र सिंह अपनी गाड़ी लेकर गंगनहर के रास्ते दिल्ली की ओर जा रहे थे। रास्ते में उन्हें सब इंस्पेक्टर की वर्दी में एक व्यक्ति मिला जो इनकी गाडी में बैठकर इनसे पैसे की मांग करने लगे। महेन्द्र सिंह गाड़ी सहित उस व्यक्ति को पुलिस चौकी सैंदा ले आए और उस व्यक्ति के संदिग्ध होने के बारे में मौजूद पुलिसकर्मियों को बताया। अपनी पोल खुलती देख वह व्यक्ति मौके से भागने के प्रयास करने लगा। तत्काल ही पुलिसकर्मियों द्वारा उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शिवकुमार निवासी किठौर जनपद मेरठ का रहने वाला बताया। उसने यह भी बताया कि वह पुलिस की वर्दी पहनकर आने-जाने वाले व्यक्तियों से अवैध रूप से वसूली करता है। महेंद्र सिंह की तहरीर के आधार पर थाना निवाड़ी पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। अभियुक्त को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।