Greater Noida News : रियल्टी फर्म एटीएस इंफ्रास्ट्रक्चर ने यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में अपनी 100 एकड़ की टाउनशिप परियोजना को बचाने के लिए यमुना विकास प्राधिकरण (YEIDA) को बकाया धनराशि में से 130 करोड़ रुपये का आंशिक भुगतान किया है। यह धनराशि यमुना एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-22-डी में आवंटित भूखंड पर बकाया राशि का 25 प्रतिशत है। इससे 100 एकड़ में बनने वाली टाउनशिप को रफ्तार मिलेगी और 1145 फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री का रास्ता साफ होगा।
31 अगस्त तक का मिला था समय
कंपनी की तरफ जारी बयान में बताया गया कि एटीएस इंफ्रास्ट्रक्चर समूह की कंपनी ग्रीनबे इंफ्रास्ट्रक्चर और एटीएस रियल्टी ने यमुना एक्सप्रेसवे के साथ सेक्टर 22डी में आवंटित भूमि पर बकाया राशि के लिए YEIDA को 130 करोड़ रुपये जमा किए हैं। 130 करोड़ रुपये की यह धनराशि एटीएस रियल्टी द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे पर विकसित की जा रही 100 एकड़ की टाउनशिप के लिए बकाया राशि (लैंड ड्यूज) के लिए न्यूनतम देय राशि थी। YEIDA ने कंपनी को अपने बकाया धनराशि का 25 प्रतिशत और किसानों को अतिरिक्त मुआवजे के भुगतान करने के लिए 31 अगस्त तक का समय दिया था।
रुकी परियोजना को चालू करने में मदद करेगी समिति
एटीएस समूह के अध्यक्ष गीतांबर आनंद ने कहा कि अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों के लागू होने से रियल एस्टेट क्षेत्र को काफी मदद मिल रही है। कई रुकी हुई परियोजनाओं को फिर से शुरू करने में भी मदद कर रही है। जिससे डेवलपर के साथ ही बायर्स का हित भी सुरक्षित हो रहा है। उन्होंने कहा कि एटीएस की विभिन्न परियोजनाओं पर काम शुरू हो चुका है और उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।
एटीएस होमक्राफ्ट नाम से नई टाउनशिप
कंपनी ने पहले ही उसी टाउनशिप में 8.5 एकड़ जमीन पर 1,145 फ्लैटों वाला एक ग्रुप हाउसिंग कॉम्प्लेक्स तैयार कर इस परियोजना को घर खरीदने वालों को सौंप दिया है। एटीएस ग्रुप अब एटीएस होमक्राफ्ट नाम से यमुना एक्सप्रेसवे पर एक अत्याधुनिक आवासीय टाउनशिप बनाने की तैयारी में है।