Jewar Airport News : 3627 परिवारों ने दी अपनी 45.927 हेक्टेयर जमीन, जानिए बदले में क्या देगी सरकार

Jewar Airport News : 3627 परिवारों ने दी अपनी 45.927 हेक्टेयर जमीन, जानिए बदले में क्या देगी सरकार

Jewar Airport News : 3627 परिवारों ने दी अपनी 45.927 हेक्टेयर जमीन, जानिए बदले में क्या देगी सरकार

Google Image | Jewar Airport News

जेवर एयरपोर्ट परियोजना से प्रभावित परिवारों को दूसरी जगह शिफ़्ट करने का रास्ता साफ हो गया है। जेवर बांगर में 45.927 हेक्टेयर जमीन यमुना प्राधिकरण को सौंप दी गई। जिला प्रशासन ने जमीन का अधिग्रहण किया है। बीच हुई 2 हेक्टेयर से अधिक जमीन भी जल्द प्राधिकरण को सौंप दी जाएगी। यहां पर 3627 परिवारों को शिफ्ट किया जाना है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर परियोजना के लिए 1334 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है। इसमें 3627 परिवार आ गए है। इनको दूसरी जगह शिफ्ट किया जाना है। इनको बसाने के लिए जिला प्रशासन ने जेवर बांगर में जगह चिह्नित की है। यहां पर 48.097 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। प्रशासन ने अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। सोमवार को एडीएम एलए बलराम सिंह ने 45.927 हेक्टेयर जमीन यमुना प्राधिकरण को सौंप दी। यमुना प्राधिकरण की ओर से ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने जमीन पर कब्जा लिया। दो हेक्टेयर से अधिक जमीन अभी और प्राधिकरण को सौंपी जानी है। प्रशासन ने कहा है कि यह यह भी जल्द सौंप दी जाएगी।

शासन ने प्रभावित परिवारों के भूखंडों के विकास की जिम्मेदारी यमुना प्राधिकरण को दी है। इसीलिए जमीन प्राधिकरण को सौंपी है। यमुना प्राधिकरण अगले 8 महीने में इनका विकास कर देगा। यहां पर शहरों जैसी सारी सुविधाएं दी जाएंगी। सड़क, नाली, सीवर लाइन, पानी लाइन, सामुदायिक केंद्र, अस्पताल, विद्यालय आदि का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही मास्टर प्लान बन जएगा। ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि जमीन का कब्जा मिल गया है। जल्द ही इस दिशा में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.