होली से पहले नोएडा के इन दो सरकारी अस्पतालों में बढ़ेंगे 200 बिस्तर, 50 बेड जच्चा-बच्चा के लिए होंगे

अच्छी खबर : होली से पहले नोएडा के इन दो सरकारी अस्पतालों में बढ़ेंगे 200 बिस्तर, 50 बेड जच्चा-बच्चा के लिए होंगे

होली से पहले नोएडा के इन दो सरकारी अस्पतालों में बढ़ेंगे 200 बिस्तर, 50 बेड जच्चा-बच्चा के लिए होंगे

Tricity Today | Symbolic Photo

Noida News : नोएडा में स्वास्थ्य सेवाओं को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए दो सरकारी अस्पतालों में मार्च से 200 बिस्तरों की वृद्धि की जाएगी। सेक्टर-24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल में 150 बिस्तरों की बढ़ोतरी की जाएगी। इसके अलावा भंगेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) परिसर में 50 बिस्तरों वाला जच्चा-बच्चा अस्पताल शुरू होगा।

जल्द शुरू होगा भंगेल सीएचसी
भंगेल स्थित जच्चा-बच्चा अस्पताल का भवन 2020 में तैयार हो गया था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे शुरू नहीं किया जा सका। अब डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 46 पदों की स्वीकृति के बाद इसे शुरू करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। यह अस्पताल प्रसव, नवजात शिशुओं के इलाज, गर्भवती महिलाओं की देखभाल और टीकाकरण जैसी सुविधाओं के लिए समर्पित होगा। उपकरणों की खरीद हो चुकी है। अस्पताल शुरू होने के बाद सीएचसी पुराने भवन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

ईएसआईसी अस्पताल में 150 बिस्तरों की वृद्धि
सेक्टर-24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल में 150 बिस्तरों की वृद्धि के साथ बिस्तरों की कुल संख्या 500 हो जाएगी। इस अस्पताल में इसी वर्ष से 50 सीटों का एमबीबीएस कोर्स भी शुरू होने जा रहा है। वर्तमान में यहां 350 बिस्तरों की सुविधा है, लेकिन बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए बिस्तरों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया गया है।

जिला अस्पताल में 60 बिस्तरों की प्लानिंग
जिला अस्पताल में भी 60 बिस्तरों की वृद्धि पर विचार हो रहा है। वर्तमान में यहां 240 बिस्तरों की सुविधा है। जिसमें 20 बिस्तरों का आईसीयू शामिल है। अस्पताल में गैस्ट्रो और किडनी विशेषज्ञों की ओपीडी शुरू करने की योजना है। अगर बिस्तरों की संख्या 300 हो जाती है तो निदेशक की नियुक्ति भी की जाएगी।

जेवर में मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल
जेवर में 100 बिस्तरों वाले मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण पिछले आठ महीनों से अटका हुआ है। हालांकि, 10 बिस्तरों वाले ट्रॉमा सेंटर का निर्माण जारी है और इसे जल्द शुरू किया जाएगा।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.