Tricity Today | Symbolic
Noida News : शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में नोएडा प्राधिकरण कदम बढ़ा रहा है। सेफ सिटी परियोजना के तहत अब थानों में भी स्क्रीन लगाई जाएगी, जिस पर पूरे थाना क्षेत्र में लगे कैमरों की लाइव फीड मिलेगी। जिससे थाने में बैठे पुलिसकर्मी पूरे थाना क्षेत्र की सड़क, बाजार, व्यस्त स्थानों पर नजर रख सकेंगे। कहीं भी कोई घटना होने पर त्वरित मदद पहुंचाने के साथ राहत व बचाव कार्य किया जा सकेगा। दिन के साथ रात में भी पूरे थाना क्षेत्र की मानीटरिंग कैमरों के जरिये हो सकेगी।