ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा : नहर में नहाते समय दोस्तों के सामने डूब गया युवक, NDRF ने शुरू की तलाश 

Google Image | पुलिस और एनडीआरएफ टीम नहर में युवक को तलाशते हुए



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में थाना जारचा क्षेत्र की प्यावली नहर में नहाते समय एक युवक डूब गया। घटना के समय उसके दोस्त भी वहां मौजूद थे, लेकिन उसे बचा नहीं सके। इसके बाद से एनडीआरएफ की टीम और गोताखोर की टीम युवक के शव की तलाश कर रहे हैं। लेकिन अभी तक शव नहीं मिल पाया है। 

दोस्तों ने की थी बचाने की कोशिश 
मूलरूप से मैनपुरी का रहने वाला 22 वर्षीय गौरव ग्रेटर नोएडा इकोटेक-12 के रोजा जलालपुर गांव में रहता था। वह दोस्तों के साथ जारचा थाना क्षेत्र में प्यावली नहर में नहाने आया था। नहर में नहाते समय गौरव गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। इस पर उसके दोस्तों ने शोर मचाया। लेकिन जब तक कोई गौरव की मदद के लिए पहुंचता, तब तक वह डूब चुका था। वहीं गौरव के दोस्तों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद एनडीआरएफ और आसपास के गोताखोरों को बुलाया गया है। 

पुलिस का बयान 
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि एनडीआरएफ और गोताखोर पियावली नहर में तलाशी अभियान चला रहे हैं। अभी तक शव नहीं मिल पाया है। तलाशी अभियान जारी है।

अन्य खबरें