ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर : राज्य महिला आयोग की सदस्य मायावती पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंची, छात्राओं से बातचीत कर जाने हालात

Google Image | मायावती पॉलिटेक्निक कॉलेज



Greater Noida News : उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्य डॉ. हिमानी अग्रवाल ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा पहुंची। इस दौरान उन्होंने पहले कलेक्ट्रेट सभागार जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद डॉ. हिमानी बादलपुर स्थित मायावती पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंची। उन्होंने कॉलेज में मौजूद छात्राओं से बातचीत की। उन्होंने अपना घर आश्रम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आश्रम को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों संग बैठक
महिलाओं की सुरक्षा एवं कल्याण के लिए संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र महिला तक पहुंचाने के उद्देश्य से बुधवार राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश की सदस्य डॉ. हिमानी अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि महिलाओं के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का जनपद में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें तथा पात्र महिलाओं तक इनका लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए कैम्प लगाकर लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाए तथा शासन द्वारा जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त किया जाए।

लंबित मामलों पर जल्द हो कार्रवाई 
इस अवसर पर बैठक में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की वर्तमान प्रगति से सदस्य को अवगत कराया। तत्पश्चात महिला जनसुनवाई करते हुए सदस्य ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में लंबित सभी मामलों का पुलिस एवं संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए यथाशीघ्र निस्तारण करें तथा इसकी रिपोर्ट आयोग को भी भेजें। 

सुविधाएं बेहतर करने के दिए निर्देश 
डॉ. हिमानी अग्रवाल ने कुमारी मायावती राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज और अपना घर आश्रम नोएडा का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कॉलेज एवं अपना घर आश्रम में सभी मूलभूत सुविधाएं एवं अन्य व्यवस्थाएं और बेहतर करने का निर्देश दिए हैं।

ये अधिकारी रहे मौजूद 
इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा सौम्या सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कल्याण अधिकारी आशीष कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ललित कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी युक्ति पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

अन्य खबरें