हापुड़ में गर्मी बनी जानलेवा : रोड पर मिला व्यक्ति का शव, लू लगने से मौत होने की आशंका

हापुड़ | 8 दिन पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | Symbolic Image



Hapur News : थाना देहात क्षेत्र की अयोध्यापुरी पुलिस चौकी के पाठशाला के बाहर रोड पर एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि तेज गर्मी और लू लगने से व्यक्ति की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। 

भीख मांगकर करता था गुजारा 
दरअसल, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 35 वर्षीय व्यक्ति का शव चौकी के पास स्थित अशोक पाठशाला के बाहर रोड पर पड़ा मिला। लोगों ने बताया कि मृतक भीख मांग कर गुजारा करता था, शव को देखने के लिए लोगों की भी मौके पर इखट्टा हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

पुलिस का बयान
थाना देहात प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मौत कैसे हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

अन्य खबरें