हापुड़ पुलिस का एक्शन : कारों पर लगे हूटर और तेज आवाज वाले हॉर्न उतरवाए, दोबारा इस्तेमाल पर होगी जेल

हापुड़ | 3 महीना पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | हापुड़ पुलिस का एक्शन



Hapur News : यूपी सरकार के फरमान के बाद चौकन्ने हुए पुलिस प्रशासन ने जिले के विभिन्न क्षेत्र में कई जगह सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कारों पर लगे हूटर और तेज आवाज वाले हॉर्न उतरवाकर जुर्माना वसूला है।

पूरे शहर में चला अभियान 
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारों पर हूटर और तेज आवाज वाले हॉर्न लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने के साथ ही आम लोग और सरकारी मशीनरी पर रौब झाड़ने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने को लेकर कड़ा फरमान जारी किया था। जिसका अनुपालन करने के लिए पुलिस प्रशासन तत्काल हरकत में आकर पूरी तरह चौकन्ना हो गया है। जिले के गढ़, सिंभावली, बहादुरगढ़, ब्रजघाट, तहसील चौपला, मेरठ तिराहा सहित विभिन्न क्षेत्र में पुलिस ने वाहनों की सघन चेकिंग की। 

जुर्माना वसूला 
टोल प्लाजा पर सीओ आशुतोष शिवम, इंस्पेक्टर विनोद कुमार पांडेय, अतिरिक्त इंस्पेक्टर नरेश कुमार धीमान, ब्रजघाट चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव ने सघन चैकिंग करते हुए कई कारों पर अवैध रूप में लगे हूटरों के साथ ही तेज आवाज में बजने वाले कई हॉर्न उतारने की कार्रवाई की। इस दौरान अवैध हृटर लगाने के साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों से जुर्माना वसूला।

अन्य खबरें