Chandigarh : चंडीगढ़ के सेक्टर–38 में दीपावली के दिन दो दुकानदारों के बीच मारपीट हो गई। दुकानदारों के बीच यह बहस दुकान के बाहर सामान लगाने को लेकर हुआ। दीपावली के दिन दुकान के बाहर सामान लगाने को लेकर एक दुकानदार ने दूसरे दुकानदार को पीट दिया। यह मामला सेक्टर-39 थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। सेक्टर-39 थाना में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अजय कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने उसे जमानत पर छोड़ दिया। अजय के नाबालिग नौकर के खिलाफ कार्रवाई कर परिजनों को सौंप दिया।
सामान बाहर लगाने को लेकर हुई बहस
शिकायतकर्ता जगदीप अरोड़ा ने पुलिस को बताया कि सेक्टर-38 स्थित बूथ नंबर–54 में उसकी खिलौने की दुकान है। बीते 24 अक्तूबर को दीपावली के दिन सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह अपने नौकर के साथ दुकान का सामान बाहर लगा रहा था। इस दौरान बूथ नंबर 55 की दुकान के मालिक अजय और उसका नौकर भी दुकान के बाहर सामान लगा रहे थे। दुकान के बाहर सामान लगाने को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद अजय और उसके नौकर ने मारपीट शुरू कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीसीआर ने जगदीप को सेक्टर-16 अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के बाद जगदीप मोहाली फेज-6 स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हो गए।