गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में लगी आग : फर्नीचर के साथ जली फाइलें, मिनटों में खाली हो गई बिल्डिंग 

गाजियाबाद | 3 महीना पहले | Junaid Akhtar

Tricity Today | फायरकर्मी आग बुझाते हुए



Ghaziabad News : गाजियाबाद में नगर निगम मुख्यालय की तीसरी मंजिल पर शनिवार सुबह आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे फ्लोर पर फैलने लगी। इस बीच वहां अफरा-तफरी मच गई। चंद मिनटों में ही पूरी बिल्डिंग खाली हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने 30 मिनट में आग पर काबू पाया है। 

30 मिनट में आग पर पाया काबू 
एफएसओ कोतवाली शेषनाथ यादव के मुताबिक सुबह करीब साढ़े आठ बजे नगर निगम में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर दो फायर टैंकर भेजे गए। आग तीसरी मंजिल पर स्थित दो कमरों में लगी थी। पुलिस ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। बाकी जांच के बाद ही आग लगने का असली कारण सामने आ पाएगा।

आग को फैलने से पहले किया काबू 
एफएसओ कोतवाली शेषनाथ यादव ने बताया कि आग लगने से दोनों कमरों में रखा फर्नीचर और कुछ फाइलें भी जल गईं। आग सिर्फ दो कमरों तक फैली थी। बाकी जगह फैलने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया।

अन्य खबरें